Samsung Galaxy Z Fold 6:
आज के समय में samsung कंपनी एक दुनिया की सबसे बेहतरीन मोबाइल बनाने वाली कंपनी बन चुकी है और इसने एप्पल को भी पीछे छोड़ दिया है इसमें इस्तेमाल किये गए पार्ट बहुत ही यूनिक होते है| और samsung ने भी एक के बाद एक नए नए smartphone लाँच किया है और अभी Samsung Galaxy Z Fold 6 smartphone काफी चर्चे में है इसका डिज़ाइन और लुक के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हुए है जो की हम आपको बताने जा रहे है
Samsung Galaxy Z Fold 6 फीचर:
इसमें प्रोसेसर के रूप में snapdragon 8 gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही 128gb रैम भी दिया गया है
इस smartphone को उर्जा प्रदान करने के लिए इसमें 4400 mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है
Samsung के इस Galaxy Z Fold 6 smartphone में 6.20 इंच का कवर और 7.6 इंच का फोल्डेबल स्क्रीन मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 2176×1812 पिक्सल मिलता है|
एडवांस फीचर:
Samsung Galaxy Z Fold 6 में कुछ विशेष फीचर भी शामिल किये गए है जो की इस smartphone सभी मोबाइल से अलग बनता है इसमें S PEN सपोर्ट दिया गया है जो की ये उन यूजर के लिए उपयोगी है जो डिजाइनिंग के सौकिन है साथ ही स्टीरियो स्पीकर दिया गया है जो की एक बेहतरीन ऑडियो का अनुभव करता है
सुरक्षा और प्राइवेसी:
कंपनी ने इस smartphone के सुरक्षा और प्राइवेसी पर काफी ध्यान दिया गया है जिससे की smartphone का DATA कही लिक न हो सके जिसके लिए साइड माउन्टेन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक की शुविधा दिया गया है और साथ ही Samsung KNOX सिक्योरिटी आपकी पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करता है
Samsung Galaxy Z Fold 6 कीमत:
Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत प्रिमियम रेंज में होगी लेकिन इसमें दिए गए फीचर और इस smartphone के पार्ट्स काफी बेहतर क्वालिटी के होंगे| Samsung कंपनी इस smartphone को कई स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध किया है जिसमे 256gb और 512gb शामिल है और इसकी शुरूआती कीमत $800 होने की कल्पना जताई गई है जो की इंडियन रुपया में लगभग 66,000 रूपए होगा|
Samsung Galaxy Z Fold 6 smartphone लाँच डेट:
एक जानकारी के मुताबिक पता चला की Samsung Galaxy Z Fold 6 smartphone को जून 2024 के बिच में लाँच किया जा सकता है