statix M1 Electric scooter review in hindi :
आज हम आपके लिए बहुत ही कम कीमत के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लाये है जो की स्कूल और कालेज के छात्र छात्राओ के बहुत ही बेहतर स्कूटर है इसमें आपको बेहतर क्वालिटी के फीचर देखने को मिल जाते है और इसके कीमत भी काफी कम है आइये इसके फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते है
statix M1 Electric scooter फीचर :
इसमें आपको कम कीमत में काफी बेहतर फीचर दिए है जैसे की डिजिटल डिस्प्ले, लो बैटरी इंडिकेटर, usb चार्जिंग सपोर्ट, led हेड़लाइट, ड्रम ब्रेक जैसे और भी काफी सारे खूबिय है इस इलेक्ट्रिक scooter में इसका टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है |
statix M1 Electric scooter की क्या है रेंज :
इस scooter के कीमत के हिसाब से काफी अच्छा रेंज दिय गया है पहले बात करे इसके मोटर की तो इसमें 250 वाट का bldc मोटर का इस्तेमाल किया गया है | जो की दो से तीन लोगो का भार आराम से उठा सकते है बात करे इसके रेंज की तो यदि आप इसे एक बार फुल चार्ज करते है तो यह 60 किलोमीटर तक आराम से चल सकती है
statix M1 Electric scooter कीमत :
यदि हम बात करे इस scooter को कीमत की तो इसे काफी कम कीमत में लाँच किया गया है जिस की एक साधारण व्यक्ति भी इसे आराम से खरीद सकता है वैसे तो यह scooter खास कर स्कूल कालेज के छात्र छात्रा के लिए बनाया है | इसकी कीमत भारतीय बाजार में 38,000 रूपए है