Suzuki scooter Review:
नमस्कार दोस्तों आज हम एक scooter की बात करने जा रहे जो की Suzuki की दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है आज के समय में Suzuki का यह scooter भारतीय बाजार में बहुत ही चर्चे में है चर्चे में होने का कारण इसका बेहतरीन लुक है जो Suzuki कंपनी ने इस scooter को पाच कलर के साथ पेश किए है| Suzuki कंपनी इस Suzuki scooter को भारतीय बाजार पेश किया है आइये इसके फीचर के साथ साथ और भी आवश्यक चीजो की जानकारी प्राप्त करते है
Suzuki scooter फीचर:
Suzuki ने इसे एक आकर्षक बनाने के लिए इसमें कुछ खास फीचर का इस्तेमाल किए गया है जो की कुछ इस प्रकार से है जैसे की फुल डिजिटल इन्स्तुमेंट क्लस्टर, सेन्ट्रल लाकिंग सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग सिस्टम, बुट लाइट, अन्दर सीट स्टोरेज, जैसे और भी काफी सारे फीचर दिया गया है
Suzuki scooter इंजन:
सुजुकी की तरफ से आने वाली यह scooter में 124 cc के पावर फुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की एक बेहतरीन माइलेज भी प्रदान करता है कंपनी ने बताया की यह scooter 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इसमें आपको 5 लीटर एक फ्यूल टैंक मिलता है
suzuki access 125 इंजन पावर:
इसमें दिया गया 124 cc के इंजन जो की 8.6 हार्स पावर के साथ 10 न्यूटन मीटर पिक टार्क जनरेट करने का क्षमता रखता है जिससे की यह scooter तेजी से भाग पता है
Suzuki scooter कीमत:
जैसा की आप सभी जानते है की Suzuki कंपनी अपने सभी गाड़ियो की कीमत बहुत ही कम रखती है जिससे की इसे गरीब व्यक्ति भी खरीदकर आपना सपना पूरा कर सके Suzuki कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 82,000 रखा है