Suzuki Burgman electric scooter Review:
नमस्कार दोस्तों आज हम एक scooter की बात करने जा रहे जो की Suzuki की दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है यह बहुत ही पुरानी कंपनी है जो की भारत में बहुत ही ज्यादा भरोसेमंद कंपनी है और यह कंपनी भारत में नंबर वन पर जानी जाती है जो की अभी के समय में Suzuki का यह scooter भारतीय बाजार में बहुत ही चर्चे में है चर्चे में होने का कारण इसका बेहतरीन लुक है जो Suzuki कंपनी ने इस scooter को बेहतर कलर के साथ पेश किए है| Suzuki कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक scooter को भारतीय बाजार पेश कर दिया है और पेश करते ही यह भारतीय बाजार छा गयी है आइये इसके फीचर के साथ साथ और भी आवश्यक चीजो की जानकारी प्राप्त करते है
Suzuki Burgman electric scooter फीचर:
Suzuki ने इसे एक आकर्षक बनाने के लिए इसमें कुछ खास फीचर का इस्तेमाल किए गया है जो की कुछ इस प्रकार से है जैसे की फुल डिजिटल इन्स्तुमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक, जैसे और भी काफी सारे फीचर दिया गया है इसमें इंजन के जगह मोटर दिया जायेगा जो की इंजन गाडियों से काफी हल्का होगा
डिज़ाइन :
इसमें बेहतर कलर आप्शन दिया गया है और इसमें और इसका डिज़ाइन भी काफी बेहतर दिया गया है जैसा की आप इमेज देख सकते है
Suzuki Burgman electric scooter कीमत:
जैसा की आप सभी जानते है की Suzuki कंपनी अपने सभी गाड़ियो की कीमत बहुत ही कम रखती है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कम बजट और ज्यादा रेंज के साथ लाँच किया है यदि हम बात करे भारतीय बाजार में इसकी कीमत की तो आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.05 लाख रूपए से 1.20 लाख रूपए में मिल जाएगी