TATA Electric Scooter review:
जैसा की आपलोग जानते ही की पेट्रोल के बढ़ते कीमत को देखते हुए सभी कम्पनीया इलेक्ट्रिक गाडिया ही बना रही है और अभी के समय में लोग इलेक्ट्रिक गाडियों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है वही टाटा कंपनी भी एक इलेक्ट्रिक scooter लाँच करने जा रही है जिसका कीमत काफी कम होगा और काफी ज्यादा रेंज के साथ आएगा आइये इसके फिचार और कीमत के बारे में जानते है|
TATA Electric Scooter फीचर:
टाटा कंपनी ने इस TATA Electric Scooter में काफी शानदार फिचार का इस्तेमाल किया गया है जो की एक scooter चलाक को चाहिए होता है जिससे की वह आराम से बिना किसी दिक्कत के scooter चला सके इसके फीचर कुछ इस प्रकार से है
जैसे की फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर, टेलिस्कोपिक सस्पेंसन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टाच स्क्रीन डिस्प्ले, LED हेड़लाइट,ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, डिजिटल मीटर, जैसे फीचर दिया गया है जिससे की आप इसे आराम से चल सकेंगे|
TATA Electric Scooter मोटर & टॉप स्पीड:
टाटा कंपनी इसमें काफी शानदार हाई स्पीड के साथ काफी तगड़ा मोटर का भी इस्तेमाल की इस्तेमाल किया गया ही जिससे की यह scooter ज्यादा तेजी के साथ चल सके| बात करते है इसमें इस्तेमाल किये गए जबरदस्त मोटर की इसमें आपको 250 वाट का एक bldc मोटर दिया गया है और यह मोटर 85 किलोमीटर प्रति घंटे का हाई स्पीड प्रदान करता है
TATA Electric Scooter बैटरी & रेंज:
टाटा कंपनी एक इस scooter में काफी अच्छा रेंज दिया जाता जिससे की इस scooter को कही भी लम्बे सफ़र पर ले जा सकते है| और बना किसी चिंता के आराम से चला सकते है यदि आप इसे एक बार चार्ज करते है तो यह scooter 150 किलोमीटर का जबरदस्त रेंज प्तादान करता है| बात करे इसके चार्जिंग टाइम की तो इसको फुल चार्ज होने में लगभग लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगता है
TATA Electric Scooter कीमत:
आइये इसके कीमत के बारे जानकारी प्राप्त करते है की कंपनी ने इसका कीमत क्या रखा है जैसा की आप सब जानते है की टाटा कंपनी एक बहुत ही जानी मानी कंपनी है जो अपने गाडियों का price बहुत ही कम कीमत रखती है
जिससे की इस कंपनी के गाड़ी को एक आम आदमी भी खरीदकर आपना सपना पूरा कर सके और आप इसे जैसे चाहे वैसे खरीद सकते है जैसे की अगर आपके पास पैसे भी नहीं है तो आप इसे emi पर भी ले सकते है| आधिक जानकारी के लिए टाटा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है