Tecno pova 6 Neo अप्रैल महीने में लाँच हो रहा है
6000mah बैटरी के साथ केवल 12 से 13 हजार में ,पूरी जानकारी
Tecno pova 6 Neo : Tecno कंपनी के द्वारा लाँच किया गया यह स्मार्ट फ़ोन जो की जो की भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसका नाम Tecno pova 6 Neo है |और इससे पहले भी इसी कमपनी के द्वारा के द्वारा इसी मोबाइल का पिछला वर्जन लाँच किया गया था जिसका नाम Tecno pova 6 pro था इस स्मार्ट फ़ोन को भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया गया इसी में अपडेट करके Tecno pova 6 Neo को अप्रैल के महीने में ही 20 से 25 अप्रैल तक लाँच कर दिया जायेगा अगर आप को यह मोबाइल लेना है तो आप के लिए यह बेहतरीन शौदा हो सकता है क्योकि Tecno pova 6 pro को भारतीय बाजार में काफी अच्छा रिव्यु मिला है |
Tecno pova 6 Neo फीचर :
Tecno के इस Tecno pova 6 Neo मोबाइल में बेहतरीन फीचर का इस्तेमाल किया गया है जो की इस मोबाइल को बेहतर बनता है इस मोबाइल में octa core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की मिडीयाटेक हिलिओ g99 के चिपसेट के साथ 2.2 ghz क्लॉक स्पीड वाला है और इस मोबाइल में इतने कम दाम में आन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और साथ ही इसमें 8gb रैम & 8gb वर्चुअल रैम का इस्तेमाल किया गया है | 120hz रिफ्रेस रेट ,50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ और भी बहुत सारे फीचर दिए गए है जो की इस आर्टिकल में बताया गया है
Tecno pova 6 Neo रैम & स्टोरेज:
Tecno के इस Tecno pova 6 Neo को फ़ास्ट चलने और फ़ास्ट डाटा सेव करने के लिए इसमें 8gb रैम & 8gb वर्चुअल रैम और 128 gb के इन्टरनल स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है
Tecno pova 6 Neo डिस्प्ले :
Tecno pova 6 Neo में 6.78 इंच का एक बड़ा आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है इसमें 120hz रिफ्रेस रेट और यह स्मार्ट फ़ोन पंच होल्ड डिस्प्ले के साथ आएगा इसमें अधिकतम 580 नीड्स का पिक ब्राइटनेस और 1080 x 2460px का रेजोल्युसन,396 ppi का पिक्सल डेंसिटी दिया जायेगा
Tecno pova 6 Neo कैमरा :
Tecno pova 6 Neo में ड्युअल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है जो की रियल में है और यह 50मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का है बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल के बेहतरीन कैमरा का इस्तेमाल किया गया है
Tecno pova 6 Neo बैटरी & चार्जर :
Tecno pova 6 Neo में 6000mah के बेहतरीन लिथियम पोलिमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और 33w के type c फ़ास्ट चार्जर का इस्तेमाल किया गया है को की इस मोबाइल को लगभग 85 मिनट में फुल चार्ज कर देता है