Tvs Apachi RTR 160 का यह स्पोर्ट बाइक आ गया है धाकड़ लुक के साथ,इतने कम दम में
Tvs Apachi RTR 160 :
tvs का यह सपोर्ट बाइक बहुत बाइक को टक्कर दे रही है और यह बाइक भारतीय बाजार में काफी चर्चा में है इस बाइक के नये लुक ने युवाओ का दिल जित लिया है tvs कंपनी india के लोगो के दिल में काफी अच्छा जगह बना चुकी है ये कंपनी हमेशा नये नए बाइक लाँच करती रहती है जो की उचित कीमत में मिल जाती है और इस कंपनी के बाइक का माइलेज भी काफी अच्छा होता है उसमे से ही एक Tvs Apachi RTR 160 बाइक है |इस बाइक इंजन 160cc का होता है जो की आयल कुलिंग सिस्टम और 12 लीटर आयल टैंक के साथ आता है इस आर्टिकल में Tvs Apachi RTR 160 बाइक की परफारमेंस और फीचर के बारे में चर्चा करेंगे
इंजन & ट्रांसमिशन :
tvs के Tvs Apachi RTR 160 के इस बाइक में सिंगल सिलेंडर ,4-stroke 160cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है 5 speed मेनुअल ट्रांसमिशन,bs6 एमिशन फार्म ,डिजिटल इंग्रीशन सिस्टम ,आयल कुलिंग सिस्टम ,मिलने वाली है
Tvs Apachi RTR 160 फीचर :
top speed,break and milage: Tvs Apachi RTR 160 के इस बाइक में 107kmph का टॉप स्पीड दिया जाता है इसमें आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे इस्तेमाल किया जाता है यह बाइक 12.5 की पावर और 11nm का टार्क प्रदान करता है और यह 55kmpl का माइलेज देता है
Tvs Apachi RTR 160 price & offer:
यह बाइक लाँच होते ही काफी मात्रा में बेचीं गयी है आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है तो आप इसे उचित कीमत पर पा सकते है इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.20 से 1.45 लाख रूपए है यदि आप इसे अपने पास के शो रूम से खरीदते है तो इसका price कुछ अलग हो सकता है