TVS Ntorq 2024 Scooter review:
दो व्हीलर गाड़ी निर्माता कंपनी tvs ने अपने ग्राहको के लिए एक scooter लाँच किया है जो की 2024 के अपडेटेड वर्जन के साथ लाँच किया है और इसमें 125cc के शानदार इंजन के साथ एक बढ़िया माइलेज भी देता है यह कीमत के मामले में भी काफी बढ़िया है
TVS Ntorq 2024 Scooter माइलेज:
माइलेज के मामले में तो आप tvs कंपनी को जानते ही होंगे tvs कंपनी ने अभी तक जितना भी बाइक या scooter बनाया है उनमे माइलेज की कोई भी शिकायत नहीं आई है ने इस बाइक में भी माइलेज का खयाल रखते हुए TVS Ntorq 2024 Scooter में 55 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज दिया है साथ ही इसमें एक बड़ा फ्यूल तक दिय गया है
TVS Ntorq 2024 Scooter फीचर:
tvs की इस scooter को बेहतर बनाने के लिए इसमें अनेको फीचर का इस्तेमाल किया गया है जो की इस scooter को तगड़ा बनता है और यह कुछ इस प्रकार से है इसमें डिजिटल इन्स्तुमेंट क्लस्टर,इंजन स्टार्ट और बंद करने के लिए बटन,led लाइट्स और नेवीगेशन tft डिस्प्ले जैसे और भी फीचर दिया गया है जो की इस scooter को शानदार बनता है
इंजन:
TVS Ntorq 2024 Scooter को तगड़ा पावर देने के लिये कंपनी ने इसमें 125cc के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की तगड़ा होने के साथ साथ एक अच्छा माइलेज भी देता है
TVS Ntorq 2024 Scooter price:
tvs कंपनी ने इस scooter को कई वेरिएंट में लाँच किया गया है और कंपनी ने इन सभी वेरिएंट का कीमत बहुत ही कम कीमत के साथ लाँच किया गया है इसका सबसे टॉप वेरिएंट TVS Ntorq 2024 Scooter की कीमत 80000 रूपए है