TVS Radeon :
अगर आप भी एक ऐसी बाइक की तलास में जो देखने में भी काफी तगड़ी बाइक और बहुत ही कम पेट्रोल में अधिक माइलेज देता हो तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही बाइक लाये है और आपकी जानकारी के लिए बता दे की TVS कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार मे लाँच कर दिया है
जिसका नाम TVS Radeon है जो की लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और इसका लुक भी काफी बेहतरीन है tvs की बाइक अधिकतर उन लोगो को ज्यादा पसंद आती है जिन लोगो को गाडियों के अन्दर बहुत ही ज्यादा माइलेज चाहिए होता है और आज के समय में tvs की कंपनी बहुत सारी नयी गाड़िया लाँच कर रही है और उसी में से एक TVS Radeon है आइये इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करते है
TVS Radeon बाइक फीचर :
tvs की कंपनी ने इस बाइक काफी सारे फीचर का इस्तेमाल किया गया है इसमें डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे जैसे की डिजिटल इन्स्टूमेंट, डिजिटल मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर माइलेज कंट्रोल, कॉल और sms अलर्ट,टर्न नेविगेशन, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे और भी काफी सारे फीचर दिए गए जो की एक बाइक चालक को बाइक चलाते समय चाहिए होता है
TVS Radeon इंजन :
tvs कंपनी ने इस बाइक को तगड़ा बनाने के लिए इसमें 109.7 cc के सिंगल सिलेंडर के एयर कुल्ड 4 स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया गया है साथ की इसमें आपको 4 स्पीड गियर का इस्तेमाल भी किया गया है | यह पावर फुल इंजन 7350 आरपीएम पर 8.19 nm का पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 nm का टार्क उत्तपन्न करता है | यह बाइक 70 किलोमीटर से 73 किलोमीटर तक का माइलेज देती है
TVS Radeon कीमत :
बात करे TVS Radeon के कीमत की तो कंपनी ने इस बाइक की on road कीमत 76,131 रूपए तय किया है और यदि आप पूरा पैसा नहीं देना चाहते है तो आप इसे emi पर भी घर ला सकते है जिसके लिए आपको 8,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद 68,131 रूपए का लोन लेना होगा इसके बाद 8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीनो तक 1,438 की emi भरनी होगी