Tvs Raider बाइक नये फीचर के साथ बवाल मचाने आ गया,पूरी जानकारी
Tvs Raider :
इस बाइक भारतीय बाजार काफी पसंद किया जाता है पसंद करने कारण बहुत कुछ है जैसे इस बाइक का 125 cc का पावरफुल इंजन और इस बाइक का जबरदस्त लुक है और इस बाइक में इन्टरनल स्टार्टर का प्रयोग किया गया है जो इस बाइक को और भी जबरदस्त बनता है 1लाख के अन्दर ही मिल जाने के कारण इस बाइक को भारतीय बाजार काफी ज्यादा पसंद किया जाता है
Tvs Raider फीचर:
इस बाइक के फीचर की बात करे तो इस बाइक में साधारण बाइक के मुकाबले ज्यादा फीचर का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते इस बाइक को और भी ज्यादा लोगो के द्वारा पसंद किया जाता है इसमें 5 इंच TFT डिस्प्ले TVS स्मार्ट कनेक्टर,डिजिटल इन्स्टूमेंट कंसोल ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,ETFI कनेक्टिविटी ,एम्बिंएंट सेंसर ,इंजन स्विच ,वाईस असिस्टेंट, और भी बेहतरीन फिचार मोजूद है
Tvs Raider इंजन :
Tvs Raider बाइक में काफी बेहतरी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की 120 cc है इसमें इंजन कुलिंग के लिए TVS ने अपनी आयल कूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है इस बाइक में दो मूड दिए जाते है जो की बाइक चलते समय काफी मदद करता है पहला इको मूड और दूसरा पावर मूड होता है जो की बाइक चलते समय भी एक दुसरे मूड में बदल सकते है और यह फीचर काफी अच्छा होता है
Tvs Raider स्पीड :
इस बाइक का खास बात यह है की यह बाइक 5.9 सेकेण्ड में 0 से 60 की स्पीड की रफ्तार पकड़ लेती है इस बाइक को चलने ने आराम देने के लिए स्लीक गियरबोक्स का काफी योगदान है जो रेंज एक्सलेशान के दोरान किमित में तर्क की छमता का अच्छे से इस्तेमाल करता है जिसकी वजह के बाइक इतना तेज स्पीड पकड़ लेती है
Tvs Raider price :
इस बाइक शोरूम price 95 हजार से शुरू हो जाता है यह बाइक 4 वेरिंट और 7 कलर में भारतीय बाजार में लाँच की गयी है इसका price हर जगह कुछ अलग हो सकता है