TVS Ronin के इस बाइक में बेहद ज्यादा दम के कारण लोग है इसके दीवाने
भारतीय बाजार में जनि जाने वाली कंपनी tvs एक और धाकड़ बाइक का निर्माण किया है जिसका नाम TVS RONIN जो की भारतीय बाजार में काफी चर्चे है और इसे चार वेरिएंट और सात बेहतरीन कलर आप्शन के साथ लाँच किया गया है इस बाइक की सबसे खाश बात यह है की tvs की इस बाइक में 225 cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की इस बाइक और भी ज्यादा पावर फुल बनाता है 225 cc का इंजन होने के बाद भी यह बाइक 40 km का जबरदस्त माइलेज देती है आगे इस बाइक के बारे ने और विस्तार से जानकारी डी गयी है
TVS Ronin फीचर:
tvs के इस TVS Ronin के फीचर की बात करे तो इस बाइक में काफी सारे फीचर दिए जाते है जैसे की डिजिटल इन्स्टूमेंट कंट्रोल,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,कॉल अलर्ट सिस्टम,मेसेज अलर्ट सिस्टम,स्पीडोमीटर ओडोमिटर ,ट्रिप मीटर ,led हेडलाइट ,टार्न सिगनल लैंप ,घडी ,लो फ्यूल इंडिकेटर ,टेकोमिटर जैसे अन्य फीचर दिए गये है
TVS Ronin इंजन :
TVS Ronin बात करे इस बाइक के इंजन की तो इस बाइक में बेहतरीन पावर देने के लिए इस बाइक में 225 cc के धाकड़ इंजन का इस्तेमाल किय गया है जो की सिंगल सिलेंडर का होता है और यह इंजन 20.4 ps के साथ में 7750 आरपीएम का जबरदस्त पावर को यह इंजन जनरेट करता है वाही 19.93 NM शक्ति के साथ यह ईंजन 3750 आरपीएम की मैक्स टार्क शक्ति प्रदान करता है इस बाइक के अन्दर 14 लीटर के फ्यूल टैंक का इस्तेमाल किया गया है
TVS Ronin price:
TVS की इस TVS Ronin बाइक के price की बात करे तो TVS कंपनी ने TVS Ronin को चार वेरिएंट के साथ लाँच किया है जिसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,76,775 रूपए है दुसरे वेरिंट की कीमत 1,85,268 रूपए है और इस बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत 1,99,600 रूपए है