Vivo T3 Lite स्मार्टफ़ोन :
चीन की इस vivo कंपनी ने भारतीय बाजार में अपन एक नया स्मार्ट फ़ोन लाँच करने जा रही है जिसका नाम Vivo T3 Lite है जो बाजार में काफी चर्चा में है इस फोन का लुक भी काफी आकर्षित और दमदार है
साथ ही इस फ़ोन को 50mp प्राइमरी कैमरा के साथ लाँच किया गया है और 5000 mah की बैटरी और 15W फ़ास्ट चार्जर भी दे रहा है और भी बहुत सारे फीचर इस मोबाइल के अन्दर मिल जाते है |इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी 27 जून को भारतीय बाजार में लाँच करने वाली है |इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Vivo T3 Lite smartphone की सारी जानकारी देंगे |
Vivo T3 Lite स्मार्टफ़ोन स्पेसिफिकेशन्स
- इस स्मार्ट फ़ोन के अन्दर media tek dimensity 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर आधारित है मोबाइल को फ़ास्ट रन करने में मदद करता है
- इस मोबाइल को पावर देने के लिए 5000 mah के पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किय गया है और इसी पावरफुल बैटरी को चार्ज करने के लिए 15w का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है
- vivo के इस Vivo T3 Lite मोबाइल में 6.56 इंच का फुल hd ऐमोलेड़ डिस्प्ले दिया गया है इसी के साथ 90hz का रिफ्रेस रेट है
- बात करे इस मोबाइल के कैमरे की तो इस फ़ोन में 50mp प्राइमरी कैमरा के प्रयोग किया गया है जो कि sony IMX882 सेंसर है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरे का प्रयोग किया गया है
- vivo के इस स्मार्टफ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धुल से बचाव वाली IP54 रेटिंग दी जा सकती है बात करे इसके वजन की तो लिक के अनुसार vivo का यह स्मार्टफ़ोन 185 ग्राम का और 8.39 mm का हो सकता है
लाँच डेट
vivo कंपनी ने बताया की Vivo के इस 5g स्मार्टफ़ोन को 27 जुन को भारतीय बाजार में Vivo T3 Lite के नाम से दोपहर 12 बजे लाँच किया जायेगा |
Vivo T3 Lite की संभावित
कीमत :
vivo का यह स्मार्टफ़ोन काफी कम कीमत के अन्दर लाँच किए जा सकता है लिक की माने तो यह स्मार्टफ़ोन 12 से 15 हज़ार के कीमत पर लाँच किया जा सकता है