VIVO X100:
VIVO कंपनी को तो आप जानते ही होंगे यह कंपनी बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफ़ोन बनती है और भारत के ही नहीं अन्य देशो के लोगो का भी इस पर भरोसा है इसने अभी तक जितने भी smartphone लाँच किया है सभी भरोसेमंद रहे है इसी बिच यह कंपनी एक और स्मार्टफ़ोन लाँच की है जिसका VIVO X100 है कंपनी ने इस मोबाइल को लाँच कर दिया है यह मोबाइल भारतीय बाजार के अन्दर पेश किया जा चूका है आपको बता दे की इस मोबाइल का price और फीचर दोनों ही तगड़े है |और ये भी आपको बता दे की यह स्मार्टफ़ोन vivo का बहुत ही तगड़ा स्मार्टफ़ोन है आएये इसके बारे में विस्तार से जानते है
VIVO X100 फीचर लिस्ट :
- माडल : X100
- डिस्प्ले : 6.78 इंच
- रिफ्रेस रेट : 120hz
- प्रोसेसर :octa core
- स्टोरेज: 12/16gb रैम & 256/512GB स्टोरेज
- कैमरा : 50mp+50MP+50mp
- फ्रंट कैमरा : 32mp
- बैटरी :5000 mah बैटरी
- ऑपरेटिंग सिस्टम :एंड्राइड 14
प्रोसेसर :
vivo कंपनी ने इस VIVO X100 स्मार्टफ़ोन में ओक्ता कोर मीदियाटेक डीमेंसिटी 9300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है
डिस्प्ले : इस स्मार्टफ़ोन में आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है जिसमे आपको 1260X2800 पिक्सल का रेजोल्यूशन के साथ 120hz का रिफ्रेस रेट मिल जाता है
रैम & स्टोरेज :
कंपनी ने VIVO X100 स्मार्टफ़ोन में डाटा सेव करने के लिए बेहतरीन इन्टरनल स्टोरेज दिया गया है और आपको जानकारी के लिए बता दे की इसे दो वेरिएंट में लाँच किया गया इसका पहला वेरिएंट 12gb रैम & 256GB स्टोरेज 16gb रैम & 512GB स्टोरेज के साथ है यदि आप इसके अन्दर सिम कार्ड लगाना चाहते है तो आप इसके अन्दर सिम कार्ड लगा सकते है
VIVO X100 समरी :
vivo का यह VIVO X100 स्मार्टफोन 13 नवम्बर को लाँच किया गया था इसका डायमेंशन height 164.05 x width 75.00 x thickness 8.49 इसे दो कलर आप्शन के साथ लाँच किया गया है जो की पहला Astroid black और दूसरा Stargeaze blue है और इसका वजन 205 ग्राम है
VIVO X100 कीमत :
vivo ने VIVO X100 की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 63,999 रूपए रखा गया है