Vivo कंपनी ने भारतीय बाजार में एक साथ दो स्मार्टफ़ोन को लाँच की है जिसका नाम vivo y28s 5g और vivo y28e 5g है यह दोनों ही स्मार्टफ़ोन काफी कम कीमत के साथ भारतीय बाजार में लाँच किये गए है और इसमें काफी बेहतर फीचर भी दिये गए है जैसे की 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और दोनों ही स्मार्टफ़ोन में media tek dimensity 6100+ 5g चिपसेट के साथ और भी स्मार्ट फीचर का इस्तेमाल किया गया है जो की इस स्मार्ट को काफी अफोर्डेबल बनाता है आइये इस स्मार्टफ़ोन के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करते है
vivo y28s 5g स्पेसिफिकेशन
vivo y28s 5g डिस्प्ले
vivo ने इस स्मार्टफ़ोन में 6.56 इंच एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया है और इसमें hd + रेजोल्यूशन दिया गया है | इसमें 90 hz का रेफ्रेस रेट दिया गया है और साथ ही इसमें 840 निट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है
बैटरी
vivo y28s 5g स्मार्टफ़ोन में 5000 mah की एक दमदार बैटरी दी गयी है और इसी के साथ 15w का USB type c पोर्ट भी मिलेगा
vivo y28s 5g कैमरा
vivo ने इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो की sony IMX 852 सेंसर से लेस है और सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
बैटरी
vivo y28e 5g स्मार्टफ़ोन में 5000 mah की एक दमदार बैटरी दी गयी है और इसी के साथ 15w का USB type c पोर्ट भी मिलेगा
vivo y28e 5g डिस्प्ले
vivo ने इस स्मार्टफ़ोन में 6.56 इंच एलसीडी पैनल दिया गया है और इसमें hd + रेजोल्यूशन दिया गया है | इसमें 90 hz का रेफ्रेस रेट दिया गया है और साथ ही इसमें 840 निट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है
vivo y28e 5g कैमरा
vivo ने इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल sony IMX 852 कैमरा का इस्तेमाल किया गया है और सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
प्रोसेसर & रैम
दोनों ही स्मार्टफ़ोन में media tek dimensity 6100+ 5g चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है | vivo y28 5g में 4gb/6gb/8gb रैम मिलेगा और वही vivo y28e 5g स्मार्टफ़ोन में 4gb रैम दिया गया है
कीमत
vivo y28s 5g स्मार्टफ़ोन को तीन वेरिएंट में लाँच किया गया है और इसकी शुरूआती कीमत 13,999 रूपए है और वही vivo y28e 5g स्मार्टफ़ोन के शुरूआती कीमत 10,999 रूपए है और इसे VINTAGE RED और BREEZE GREEEN कलर आप्शन के साथ लाँच किया गया है