Vivo T3 5G हुआ लाँच,50mp कैमरा के साथ मिलेगा धाकड़ फीचर,कीमत जाने
Vivo T3 5G स्मार्टफ़ोन :
चीन की इस vivo कंपनी ने भारतीय बाजार में अपन एक नया स्मार्ट फ़ोन लाँच कर दिय है जिसका नाम Vivo T3 5G है जो बाजार में काफी चर्चा में है इस फोन का लुक भी काफी आकर्षित और दमदार है साथ ही इस फ़ोन को 50mp प्राइमरी कैमरा के साथ लाँच किया गया है और 5000 mah की बैटरी और 44W फ़ास्ट चार्जर भी दे रहा है और भी बहुत सारे फीचर इस मोबाइल के अन्दर मिल जाते है | इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Vivo T3 5G smartphone की साडी जानकारी देंगे |
इस स्मार्ट फ़ोन के अन्दर media tek dimensity 7200 5g प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की मोबाइल को फ़ास्ट रन करने में मदद करता है
इस मोबाइल को पावर देने के लिए 5000 mah के पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किय गया है और इसी पावरफुल बैटरी को चार्ज करने के लिए 44w का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है
vivo के इस Vivo T3 5G मोबाइल में 6.67 इंच का फुल hd ऐमोलेड़ डिस्प्ले दिया गया है जो की 2400x1080px का है इसी के साथ 120hz का रिफ्रेस रेट और पिक ब्राइटनेस 120 नीड्स है
बात करे इस मोबाइल के कैमरे की तो इस फ़ोन में 50mp प्राइमरी कैमरा के प्रयोग किया गया है जो कि sony IMX882 सेंसर है और यह आप्टिक इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट करता है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सा कैमरे का प्रयोग किया गया है
Vivo T3 5G की कीमत :
कंपनी ने इस मोबाइल को दो वेरिएंट में लाँच किया है पहला 8gb RAM+128gb स्टोरेज दुसरा वेरिएंट 8gb RAM+256gb स्टोरेज के साथ है इसके पहले वेरिएंट की कीमत 19,999 रूपए है तथा दुसरे वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपए है इस फ़ोन की सेल Flipcart या vivo india पर 27 मार्च तक होगी