Vivo भारत में एक नया स्मार्टफ़ोन लाँच करने जा रहा है और कंपनी ने vivo T3 pro 5g स्मार्टफ़ोन के लाँच date का ऐलान कर दिया है यह स्मार्टफ़ोन 27 अगस्त को लाँच किया जायेगा | कंपनी ने इसका पोस्टर शेयर कर किया और vivo india वेबसाइट पर एक माइक्रोसाईट तैयार की है जहा इस स्मार्ट के बारे में बहुत सारी जानकारी दी गयी है और आपको बता दे की इस स्मार्टफ़ोन का लोगो को काफी बे सबरी से इन्तेजार है आइये इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते है
इसके डिज़ाइन की बात करे इस स्मार्टफ़ोन को vivo T3 5g से काफी अलग बनाया गया है इसमें ट्रिपल कैमरा दिया गया है और इसमें 3D curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें दो कलर वेरिएंट देखने को मिल जाते है जो SANDSTONE ORANGE और EMERALD GREEN है | SANDSTONE ORANGE में बैक पैनल पर वीकर लेदर का इस्तेमाल किया गया है
vivo T3 pro 5g स्मार्टफ़ोन डिस्प्ले :
vivo के इस vivo T3 pro 5g स्मार्टफ़ोन में 3D curved AMOLED डिस्प्ले और 120 hz का रिफ्रेस रेट ,और साथ ही इसमें 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलेगा |
vivo T3 pro 5g camera :
vivo के इस vivo T3 pro 5g मोबाइल की कैमरा क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन दी गयी है इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें sony IMX का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा हलाकि इस स्मार्टफ़ोन के कमरा मेगापिक्सल के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है
vivo T3 pro 5g बैटरी :
बात करे इस स्मार्टफ़ोन के बैटरी पॉवर की तो इस मोबाइल बेहतर पॉवर देने के लिए इसमें 5500 mah की पावरफुल बैटरी और इसी के साथ 80w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो कुछ ही समय में इस बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है |