Vivo T3X 5G:
Vivo T3X 5G भारतीय बाजार में 17 अप्रैल को लाँच किया गया था साथ ही कंपनी ने इस मोबाइल में बेहतर फीचर का इस्तेमाल किया है | कुछ दिनों पहले Vivo T3 लाँच किया गया था जिसको भारतीय युजरो ने बहुत ही ज्यादा प्यार दिया और इसके फीचर भी काफी बेहतरीन देखने को मिले वेसे तो तो vivo का कोई भी स्मार्टफ़ोन काफी बेतरीन ही होता है उसी में से यह भी है जिसे कंपनी ने कुछ खास बनाया है और यह काफी ज्यादा महँगा भी नहीं है
भारतीय बाजार में लाँच होने वाला यह Vivo T3X 5G स्मार्ट फ़ोन जो की T3 सीरीज की स्मार्ट फ़ोन है जो की 17 अप्रैल को लाँच किया गया था |
Vivo T3X 5G प्रोसेसर :
कंपनी ने बताया की Vivo के इस Vivo T3X 5G स्मार्ट फ़ोन में snapdragon प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा और इसका snapdragon 6 gen दिया गया है और यह एंड्राइड 14 पर बेस्ड होगा |
Vivo T3X 5G बैटरी :
vivo के इस मोबाइल में 6000 mah की एक बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 44 w के फ़ास्ट चार्जर से चार्ज हो जाता है और एक दिन से भी ज्यादा चलता है|
Vivo T3X 5G डिस्प्ले :
इसमें 6.67 इंच का फुल hd डिस्प्ले दिया जा सकता है इसी के साथ 120hz का रिफ्रास रेट मिलेगा |
Vivo T3X 5G स्टोरेज & कैमरा :
इस स्मार्ट फ़ोन को 4gb ,6gb और 8gb ram के विकल्प और 128 gb स्टोरेज के साथ आ सकता है और बात करे Vivo T3X 5G कैमरा की तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ एक led फ्लेश लाइट दिया गया है दिया गया है जिसमे की 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल एक और कैमरा दिया जायेगा फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्साल का एक कैमरा दिया गया है जो की बेहतरीन क्वालिटी का है |
कीमत
इस स्मार्टफ़ोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाँच किया गया है जिसमे पहला 4gb रैम और 128gb स्टोरेज के साथ है इसकी कीमत 13,499 है और दूसरा 6gb रैम और 128gb स्टोरेज के साथ है इसकी कीमत 14,499 है वही तीसरा 8gb रैम और 128gb स्टोरेज के साथ है और इसकी कीमत 16,499 है