चीन की इस vivo कंपनी ने अभी तक यह स्मार्टफ़ोन को दक्षिण अमेरिका के पेरू में अपना एक नया स्मार्ट फ़ोन लाँच कर दिय है जिसका नाम Vivo v30 se 5g है जो बाजार में काफी चर्चा में है इस फोन का लुक भी काफी आकर्षित और दमदार है साथ ही इस फ़ोन को 50mp प्राइमरी कैमरा के साथ लाँच किया गया है
और 5000 mah की बैटरी और 44W फ़ास्ट चार्जर भी दे रहा है और भी बहुत सारे फीचर इस मोबाइल के अन्दर मिल जाते है | इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Vivo v30 se 5g smartphone की सारी जानकारी देंगे |
Vivo v30 se फीचर :
- 5000 mah बैटरी
- 44w फ़ास्ट चार्जिंग
- 50 mp रियल कैमरा
- 50 mp सेल्फी कैमरा
- क्वालकाल स्नेपड्रेगन 4 जेन 2
- 8gb रैम 256 gb स्टोरेज
- 8 gb एक्स्पेन्डेड रैम
- 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले
बैटरी :
इस मोबाइल के पावर बैकअप के लिए vivo v30 5g में 5000 mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 44w का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है
डिस्प्ले :
Vivo v30 se में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और यह पंच होल्ड डिस्प्ले वाली स्क्रीन है जिसमे 1800 नीड्स का पिक ब्राइटनेस और 120 hz रिफ्रेस रेट दिया जाता है
फ्रंट कैमरा :
सेल्फी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में कंपनी के द्वारा 16 मेगापिक्सल के कैमरा का इस्तेमाल किया गया है जो की f/2.0 अपर्चर पर कम करता है
बैक कैमरा:
vivo कंपनी के द्वारा Vivo v30 se में आपको बैक में ट्रिपल कैमरा सपोर्ट दिया जाता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होता है और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर के साथ आता है
प्रोसेसर :
Vivo v30 se 5g को एंड्राइड 14 आधारित os 14 पर लाँच किया गया है इसमें बेहतरीन प्रोसेसिंग के लिए आपको 4 नैनोमीटर फेब्रिकेसन के आधार पर बना क्वालकाम स्नाप्द्रेगन 4 जेन 2 octa core प्रोसेसर दिया गया है