Vivo कंपनी का यह मोबाइल लुक और फीचर के मामले में काफी बेहतरीन है और v30 सीरीज का एक तगड़ा मोबाइल है जो जिसकी चर्च भारतीय बाजार में काफी ज्यादा सुनने को मिल रहा है
इसकी खास बात तो यह है की इसके दोनो पैनल में 50 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया है साथ ही vivo कंपनी ने इसके लाँच date का भी खुलासा कर दिया कंपनी ने बताया की Vivo v30e स्मार्टफ़ोन भारतीय बाजार में 2 मई को लाँच किया जायेगा आइये इसके फीचर के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते है
Vivo v30e फीचर :
vivo कंपनी ने इस Vivo v30e को एक बेहतर मोबाइल बनाने के लिए बेहतर फीचर का भी इस्तेमाल किया गया है जो कुछ इस प्रकार से है |
- 5500 mah बैटरी
- 50 mp फ्रंट कैमरा
- 50 mp रियल कैमरा
- पंच होल्ड 3D कव्र्ड डिस्प्ले
- 8 gb RAM + 256gb storage
- 12 gb RAM + 512gb storage
बैटरी : कंपनी ने बेहतरीन पॉवर बैकअप के लिए Vivo v30e में 5500 mah के बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो एक दिन आराम से चल सकता है
Vivo v30e कैमरा : कंपनी इस मोबाइल में कैमरा बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी का दिया है जो की फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का है और यह सेंसर जो की इस फ्रंट के अन्दर दिया गया है यह sony IMX 882 सेंसर होगा साथ ही फ्रंट कैमरा के रूप में इसमें 50 मेगापिक्सल के कैमरा का इस्तेमाल किया गया है
Vivo v30e डिस्प्ले : vivo मोबाइल कंपनी ने बताता की इस इसमें पंच होल्ड 3D कव्र्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो की 6.67 इंच का होगा
Vivo v30e प्रोसेसर : प्रोसेसर की जानकारी तो अभी तक तो सही नहीं मिला है लेकिन बताया जा रहा है की इसमें क्वालकाम के स्नेपद्रेगन 6 जेन 1 ओकताकोर पर लाँच किया जायेगा
Vivo v30e लाँच डिटेल :
इस स्मार्टफ़ोन को दो अलग अलग कलर आप्शन के साथ लाँच किया गया है जो कुछ इस प्रकार से है VOLVED RED ,SILK BLUE और इस मोबाइल को 2 मई 2024 को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लाँच कर दिया जायेगा