Yamaha Tticity 125 scooter ;
भारतीय बाजार की बहुत ही जनी मानी कंपनी yamaha ने भारतीय बाजार में एक और शानदार स्कूटर लाँच किया है जो की माइलेज के मामले में भी काफी तगड़ी है | यह 125cc इंजन के साथ आने वाला एक ऐसा स्कूटर है जो की अधिकतम बाइक को भी टक्कर दे देती और इसे भारतीय बाजार में Yamaha Tricity 125 scooter नाम दिया गया है इस स्कूटर का लुक के मामले में काफी शानदार है और यह सभी स्कूटर से काफी अलग दिखता है अलग दिखने एक मुख्या कारण इसके आगे लगा दो टायर जी हा आप सही सुन रहे है इसमें तीन टायर का इस्तेमाल किया गया है और यह स्पोर्ट बाइक की तरह है अगर आप इस स्कूटर को लेने का मन बना रहे है तो इस आर्टिकल को आगे तक जरुर पढ़े इसमें आपको सभी प्रकार की जानकारी दी गयी है
Yamaha Tricity 125 scooter फीचर :
Yamaha Tricity 125 scooter की फीचर की बात करे तो इस स्कूटर के अन्दर yamaha कंपनी ने बहुत सारे स्मार्ट फीचर का इस्तेमाल किया है जैसे फुल डिजिटल इंस्टूमेंट क्लास्टर, फ्यूल मीटर, ट्रिप मीटर, टेलीस्कोपिक फ्रंट, LED हेडलाइट, रनिंग लाइट्स, और इसमें आगे तीन टायर दिया है और भी बहुत सारे फीचर इस बाइक में दिए गये है आइये इसके इंजन के बारे जानकारी प्राप्त करते है
Yamaha Tricity 125 scooter इंजन :
बात करे इस बाइक के इंजन की तो इस बाइक में बेहतरीन पावर देने के लिए yamaha ने इस Tricity 125 scooter में 125cc की क्षमता वाला लिक्विड कुल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह इंजन 65 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज देने में सक्षम है
डिज़ाइन
yamaha कंपनी ने इसके डिज़ाइन पर खासकर ध्यान दिया है जिससे की यह स्कूटर लुक के मामले में सबसे अलग दिखता है इसीलिए इसे लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है इसे तीन कलर आप्शन के साथ लाँच किया गया है इसकी खास बात तो यह है की कंपनी ने इसमें आगे दो व्हील दिया है जो इसे सभी यह स्कूटर से अलग बनता है और यह हर एंगल से किसी सपोर्ट बाइक से कम नहीं दिखती है जैसे की आप ऊपर दीये गए image में देख सकते है
Yamaha Tricity 125 scooter price :
Yamaha के इस स्कूटर की कीमत की बात करे तो yamaha कंपनी ने Yamaha Tricity 125 scooter को भारतीय ऑटो सेक्टर सेगमेंट में इसकी एक्स शो रूम कीमत लगभग 3.30 लाख रूपए है