YYAMAHA MT-03 REVIEW IN HINDI
YAMAHA MT-03 फीचर :
YAMAHA के इन दोनों ही बाइको में कई तरह के आधुनिक फीचर का इस्तेमाल किये गया है जिससे की यह बाइक कुछ ज्यादा ही पसंद किया जा रहा है इसमें आपको स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी मिल जाती है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले फीचर भी मिल जाते है जो की बाइक चलाने वाले को कॉल अलर्ट और SMS अलर्ट देता रहता है | इसी फीचर की वजह से बाइक चलाने वाले व्यक्ति को मोबाइल निकालने की जरुरत नहीं पड़ती जिससे की दुर्घटना के से व्यक्ति दूर रहता है | इसमें इंजन भी बहुत ही पावर दिया गया है जो की शानदार पॉवर और टार्क जनरेट करता है आइये इसके इंजन के बारे में जानते है
YAMAHA MT-03 इंजन :
YAMAHA MT-03 के अन्दर कंपनी के द्वारा 321 cc का पैरेलल ट्विन पावरफुल लिक्विड कुल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह पावरफुल इजन 41bhp पर 10,750 आरपीएम की अधिकतम पावर और 9000 आरपीएम पर 29.5 nm का टार्क जनरेट करता है साथ ही इस इंजन के साथ 6 गियरबॉक्स को जोड़ा गया है
सस्पेंशन :
सस्पेंशन के मामले में यह गाड़ी बहुत ही बेहतर है इसमें आगे की ओर USD सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है जो की बहुत ही कम गाडियों के अन्दर देखने को मिलता है और पीछे की ओर इसमें मोनोशाक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है
ब्रेकिंग सिस्टम
बात करे इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आगे की ओर 298 mm डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 220 mm डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है
कीमत :
भारत में YAMAHA MT-03 की कीमत 4.60 लाख रूपए है