Yamaha Neos 2024 :
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक बहुत बेहतरीन स्कूटर लाये है जो की yamaha कंपनी के द्वारा पेश किया गया है और यह scooter एडवांस फीचर के साथ लाया गया है यदि आप भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को आगे तक जरुर पढ़े आगे इस scooter की सारी जानकारी दी गयी है
Yamaha Neos 2024 फीचर :
वैसे तो yamaha कंपनी की सभी गाड़िया बहुत ही शानदार और बेहतर फीचर के साथ आती है आइये जानते है इसमें कंपनी ने क्या फीचर दिया है आपको बता दे की इसमें कंपनी ने एडवांस फीचर के लिए डिजिटल डिस्प्ले, led लाइट, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, usb चार्जिंग सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक जैसे और भी काफी सारे फीचर दिए गए है
Yamaha Neos 2024 की क्या है रेंज :
यदि बात करे इसमें रेंज की तो कंपनी ने इसमें बेहतर रेंज और स्पीड के लिए scooter में पावरफुल बैटरी के साथ जबरदस्त मोटर भी मिलता है कंपनी एक दावा है की यदि इस स्कूटर को एक बार चार्ज किया जाये तो यह 100 किलोमीटर से लेकर 130 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से प्रदान कर सकती है वाही यदि हम बात करे इसके टॉप स्पीड की तो इसमें 50 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड भी मिल जाता है
Yamaha Neos 2024 क्या है कीमत:
यदि आपको यह scooter पसंद आ रही है तो और आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आपके लिए यह बेहतर आप्शन हो सकता है | आपकी जानकारी के लिए बाते दे की yamaha ने इसे काफी बेहतर कीमत के साथ लाँच किया है जो की लगभग 1,42000 रूपए के साथ आने वाला यह जबरदस्त scooter होगा इसके कीमत के हिसाब से इसमें काफी तगड़े फीचर भी दिए गए है