yamaha R15:
जैसा की आप लोग जानते है की Yamaha कंपनी शुरू से ही एक बाइक बनाने वाली कंपनी के नाम से भारतीय बाजार के काफी मसहुर है अगर आप भी Yamaha कंपनी की एक नयी बाइक लेना चाहते है तो आप के लिए यह आर्टिकल बेहतरीन साबित हो सकता है आज हम Yamaha कंपनी के ऐसे ही एक धाकड़ बाइक के बारे में बताने जा रहे है जो की दो पहिया वाहन निर्माता Yamaha कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में लाँच किया है जिसका नाम yamaha R15 है
कंपनी के yamaha R15 में बहुत सारे नए और एडवांस और बेहतरीन फ़ीचर का इस्तेमाल किया गया है जो की इस बाइक को अन्य बाइको से अलग बनता है जिससे की इस बाइक को लोग कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे है | और ज्यादातर युवको जे लिए यह बाइक कुछ ज्यादा ही पसंदीदा है तो आइये Yamaha के इस yamaha R15 बाइक के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है
yamaha R15 फीचर :
इस बाइक में एयरोडायनेमिक बाड़ी का इस्तेमाल किया गया है जिससे की आप इस गाड़ी को यदि ज्यादा तेज भी चलाते है तो इसका एयरोडायनेमिक बाड़ी हवा के तेज प्रेसर को अच्छी तरह से मैनेज कर लेता है जिससे की यदि इस बाइक को आप तेज भी चलते है कोई दिक्कत नहीं होता इसमें बहुत ही तगड़ा हेड़लाइट दिया गया है जो की BI-FANCTIONAL LED यूनिट है और यह काफी तगड़ा उजाला भी करता है और इसमें फ्रंट में दोनों तरफ LED पोजिशन लाइट दी गयी है
yamaha R15 डिजिटल फीचर :
इसमें आपको काफी सारे डिजिटल फीचर दिए गए है जो इस बाइक को स्मार्ट बनता है आप इसके स्क्रीन पर फ्यूल खपत ,आखिरी पार्क लोकेशन ,कॉल नोटीफिकेसन और स्टैंड जैसे और भी फीचर शो करते है इसमें खास बात तो यह है की आप जब तक इसका स्टैंड नहीं उठाते तब तक यह गाड़ी चालू ही नहीं होती है इससे दुर्घटना का खतरा नहीं होता
yamaha R15 इंजन :
yamaha कंपनी के yamaha R15 में 155 cc के पावरफुल लिक्विड-कुल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की 18.1 bhp की पावर के साथ 14.2 nm का तर्क जनरेट करता है यह इंजन ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और क्विक शिफ्टर से लेस है साथ ही इसमें एंटी लाक ब्रेकिंग सिस्टम और स्लीपर क्लच के साथ आता है और इसका फ्यूल टैंक 11 लीटर का है
yamaha R15 price :
yamaha कंपनी के इस yamaha R15 जबरदस्त बाइक का शुरूआती कीमत 1.8 लाख रूपए है