Simple one Electric scooter
नमस्कार साथियों आपका स्वागत है हमारे आज की इस नए आर्टिकल में यदि आप अपने लिए एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो एक कंपनी अपने कदम भारतीय मार्केट में जमा रहा है हाल ही में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमें पुरे 30 लीटर का स्टोरेज कैपेसिटी मिलता है बहुत ही लम्बे समय के बाद कंपनी की ओर से अपने नया इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर पेश किया जा रहा है और इसका कीमत भी काफी ज्यादा कम होनी वाली है लांच होते ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला और TVS जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाला है
Electric one simple scooter features
इस Electric scooter में मिलाने वाले features के बात करे तो , LED लाइटिंग ,एंड्राइड ओएस, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, क्लाउड कनेक्टिविटी जैसी कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलाने वाला है साथ ही इसमें तीन हाई रेंज मोड़ के साथ 30 लीटर का स्टोरेज कैपेसिटी में लेता है इसमें रीडिंग कॉन्फिडेंस के साथ बेहतरीन पोजीशन और स्लिप्ड सीट मिलने वाला है जो की बहुत ही आरामदायक होगा|
Simple one Electric scooter रेंज
कंपनी की ओर से आने वाला जहाँ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमें पुरे 5 किलोवाट की पावरफुल लिथियम आयरन बैटरी पैक ऑफर करी है जिसमें 750 वाट का हाइपर चार्जर जो तेजी से चार्ज करने के लिए मिलने वाला है इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 5 घंटे में फुल चार्ज कर देता है और सिंगल चार्ज में पुरे 220KM से अधिक की रेंज निकाल कर देने वाला है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा दिया गया है
Simple one Electric scooter की कीमत
Simple one Electric scooter की कीमत, मार्केट से ओला इलेक्ट्रॉनिक , tvs और हीरो की स्कूटर से काफी कम है आप इस स्कूटर को मात्र 1.20 लाख रुपये की शानदार कीमत में खरीद सकते है |