samsung galaxy m55 review in hindi :
samsung में एक और नया स्मार्टफ़ोन पेश कर दिया है जो samsung galaxy m55 है जो की भारतीय बाजार में काफी चर्चे में है वैसे तो samsung का हर मोबाइल काफी बेहतर होता है लेकिन यह तो काफी ज्यादा शानदार है इसमें कैमरा क्वालिटी भी काफी बेहतर दिया गया है आइये इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है
samsung galaxy m55 स्पेसिफिकेशंस :
बात करे इसमें इस्तेमाल किये गए फीचर की तो samsung कंपनी में samsung galaxy m55 में बेहतर से बेहतर फीचर और काफी शानदार लुक दिया गया है साथ ही इसमें qualcomm snapdregon 7 जेन 1 चिपसेट दिया गया है साथ ही 6.7 इंच का FHD प्लस अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसमे 120hz रिफ्रेस रेट के साथ 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है
बात करे इसके स्टोरेज की तो इसमें 8 gb रैम और 256gb स्टोरेज दिया गया है | और यह smartphone बैटरी के मामले में भी यह बेहतर है इसमें 5000 mah की एक पावरफुल बैटरी दिया गया है इसी के साथ 40w का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है जो की इस बैटरी को लगभग 40 मिनट में फुल चार्ज कर देता है
samsung galaxy m55 कीमत :
samsung में अपने इस नए samsung galaxy m55 की शुरूआती कीमत 26,999 रूपए रखा है और वही बात करे यदि इसके 12gb रैम वेरिएंट की तो इसका कीमत 32,999 रूपए है