KTM Duke 200:
अगर आप भी एक सपोर्ट बाइक के तलाश में है जो की जो की आपको बेहतर माइलेज के साथ एक अच्छा लुक प्रदान कर सके तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही सपोर्ट बाइक लेकर आये है जिसका नाम KTM Duke 200 है और यह बाइक राइडर्स की पसंद बन चुकी है यह बाइक आपको 35kmpl का माइलेज प्रदान करती है और आप इसे 50,000 हजार के डाउन पेमेंट के साथ घर ला सकते है
KTM Duke 200 फीचर:
कंपनी ने KTM Duke 200 बाइक में डिजिटल फीचर का इस्तेमाल किया गया है और ये सभी फीचर ही KTM 250 DUKE को सभी बाइको से अलग बनता है जो की कुछ इस प्रकार से है| डिजिटल ट्रिप मीटर, एनालांग टैकोमीटर ओदोमीटर इंटरनेट कनेक्टिविटी और smartphone एप्लीकेशन साथ ही स्विचेबल एबीएस, एलसीडी इन्स्तुमेंट फ्लस्टर, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट, इत्यादि की सुविधा दी गयी है
KTM Duke 200 बाइक इंजन:
कंपनी ने इस बाइक में 200 cc के एयर कुल्ड पावरफुल इंजन दिया गया है जो की जो की 25ps पर 10,000 आरपीएम की अधिकतर पॉवर देता है | यह बाइक 33 किलोमीटर का बेहतर माइलेज प्रदान करती है
KTM Duke 200 Price & EMI Plan:
KTM Duke 200 की on road कीमत 2,28,799 रूपए है और यदि आपके पास इस बाइक को लेने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप इसे emi पर भी ले सकते है KTM Duke 200 को आप 50,000 हज़ार का डाउन पेमेंट करके आप इसे घर ला सकते है फिर आपको 2,05,799 लाख का लोन लेना होगा उसके बाद आपको 9.7% इंटरेस्ट के हिसाब से 36 महीनो तक 6,611 रूपए की मंथली क़िस्त पर आसानी से इसे घर ला सकते है