bajaj chetak electric scooter:
भारतीय बाजार में पेट्रोल के दाम के देखते हुए अभी के समय सभी लोगो का नजर इलेक्ट्रिक गाडियो पर ही जा रहा है क्योकि यह चलने में भी बहुत आरामदायक रहता है और इसे चलाने का कोई पैसा भी नहीं लगता और पेट्रोल का सारा खर्चा बच भी बाख जाता है इसी कारण से लोग इलेक्ट्रिक गाडियों को ज्यादा पसंद करते है इन्ही सभी बातो को देखते हुए bajaj कंपनी जो की एक बाइक बनाने वाली कंपनी भी है
इसी कंपनी ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटी लाँच किया है जिसका नाम bajaj chetak है जो की भारतीय बाजार में काफी चर्चे में है इसे एक बार चार्ज करने पर 127 किलोमीटर का एक शानदार रेंज देती है अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को आगे तक जरुर पढ़े इसमें इस स्कूटी के बारे में सारी जानकारी जैसे शानदार लुक ,पावरफुल मोटर ,रेंज ,दी गयी है
bajaj chetak electric scooter :
बजाज कंपनी ने इस स्कूटी को बहुत ही बेहतरीन ढंग से बनाया है और फीचर भी जबरदस्त दिया गया है कंपनी का कहना है की यह स्कूटी 127 किलोमीटर एक बार चार्ज करने पर चलेगी आएये इन्ही सब बातो और इसके फीचर के बारे में विस्तार से जानते है
बैटरी,मोटर & परफोर्मेंस :
बात करे इस bajaj chetak electric scooter के बैटरी की तो इसमें आपको लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की 3.2 किलोवाट का होगा और इसे फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है बात करे इसके स्पीड की तो इसमें 73 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड मिलता है जो की एक स्कूटर के लिए काफी है कंपनी ने बेहतरीन डिजाईन के साथ पावरफुल मोटर भी दिया है जिसमे 7.5 bhp का और 10.8 न्यूटन मीटर (nm) तर्क मीटर मिलता है इसकी खास बात तो यह है की इसमें रीजनरेटिव का भी इस्तेमाल किया गया है जिससे की यह स्कूटर चलते समय भी इसका बैटरी चार्ज होता है
कीमत :
कंपनी ने इसका price भारतीय बाजार में 115000 से 144000 रखा है जो की इसके फीचर के हिसाब से बहुत ही ठीक है