अगर आप भी एक ऐसी बाइक की तलाश में है जो की बुलेट को पीछे छोड़ दे तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही बाइक लाये है जो की बुलेट से भी बेहतरीन बाइक लाये है जिसकी माइलेज भी बुलेट से ज्यादा है जिसका नाम Honda CB350RS बाइक जो की आपके लिए लुक के मामले भी काफी शानदार शाबित हो सकता है आइये इसेक बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते है |
Honda CB350RS फीचर :
honda ने इस बाइक में बुलेट से भी बेहतर फीचर का इस्तेमाल किया है जैसे की सेमी डिजिटल इन्स्तुमेंट क्लस्टर, led लाइट, led डे टाइम रनिंग लाइट, एनालांग स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, डिजिटल फ्यूल लेवल मीटर, ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई सरे फीचर दिए गए है
Honda CB350RS इंजन पावर :
honda कंपनी ने इस Honda CB350RS बाइक में 348cc के bs6 इंजन के द्वारा संचालित है और यह पावरफुल इंजन 20.78 bhp की शक्ति और 30 nm का टार्क जनरेट करता है वही यदि बात करे इस बाइक के माइलेज की तो इसमें यह बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में शक्षम है साथ ही इसमें दोनों ही व्हील में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है और honda का यह बाइक Honda CB350RS बाइक एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है
Honda CB350RS emi प्लान और क्या है कीमत :
बात करे इसके कीमत की तो कंपनी ने Honda CB350RS की on road कीमत 2,48,393 रूपए तय किया है वही यदि आपके पुरे पैसे नहीं है तो आप 37,000 रूपए का डाउन पेमेंट करके आप इसे घर ला सकते है फिर आपको 2,11,393 रूपए का लोन प्राप्त होगा और इसके बाद आपको 8% की इंटरेस्ट के हिसब से 4,087 रूपए का emi आपको 60 महीनो तक भरना होगा