Realme narzo 70 pro 5g review in hindi:
realme ने realme narzo 70 pro 5g pro 5g सीरीज को भारतीय बाजार में लाँच कर दिया है| और इसका सेल 6 जून को दोपहर 12 बजे realme.com और Amazon.in भी शुरू हो इस smartphone पर लगभग 3000 का बेहतरीन छुट दिया जायेगा इस सीरीज के सेल दो वेरिएंट को लाया गया है जिसमे 8gb+128gb और 8gb+256gb है ये दोनों ही वेरिएंट काफी बेहतरीन क्वालिटी और लुक के साथ लाँच किया गया है| जो की आपके लिए एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है आइये इसके फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते है
realme narzo 70 pro 5g के स्पेसिफिकेशन:
इस स्मार्टफ़ोन को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें काफी सारे फीचर का इस्तेमाल किया गया है इसमें 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाता है जो की फुल hd प्लस रिजोल्यूशन, 120 hz रिफ्रेस रेट और 240 hz टच सैपलिंग रेट और 2000 नीड्स का पिक ब्राइटनेस मिलता है इसमें रेन वाटर स्मार्ट टाच फीचर भी मिलता है जिससे की इस smartphone को गिले हाथो से भी चला सकते है
इसमें प्रोसेसर के रूप में मीदियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5g प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है इसे 8gb LPDDDR4X रैम और 256gb तक स्टोरेज के साथ आता है
मोबाइल को बेहतर पॉवर देने के लिए इसमें 5000 mah की एक बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की 67w का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इस बैटरी को चार्ज करने में लगभग लगभग 50 मिनट का समय लेता है
कैमरा के रूप में इसमें 3 रियर कैमरा दिया गया है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो की sony IMX890 है और दूसरा जो की 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस है साथ ही सेल्फी और रील बनाने के लिए इसमें फ्रंट कैमरा के रूप में 16 मेगापिक्सल के कैमरा का इस्तेमाल किया गया है
इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और साथ ही इसमें डूअल स्पीकर दिया जाता है जिससे की बहुत ही तेज साउंड में गाना सुन सकते है
कीमत:
realme narzo 70 pro 5g कीमत:realme कंपनी ने इस realme narzo 70 pro 5g (8gb+128gb) की कीमत 19,999 रूपए है और (8gb+256gb) की कीमत 21,999 रूपए है
realme narzo 70 pro 5g सेल ऑफर:
realme narzo 70 pro 5g की smartphone के 8gb+ 128gb वेरिएंट की कीमत 19,999 रूपए है और ऑफर में आप इसे 3000 छुट के साथ खरीद सकते है और यह आपको 16,999 रूपए में मिल जायेगा| वही दूसरा वेरिएंट जो की 8gb+256gb वेरिएंट के साथ है इसकी कीमत 21,999 रूपए है और सेल में आपको इस smartphone पर 2000 का छुट मिल जायेगा और यह smartphone आपको 19,999 रूपए में मिल जायेगा| यह सेल 6 जून को दोपहर 12 से शरू होगा और या सेल Amazone.in और realme.com पर होगा|